ads
08 Nov, 2023
37वा राष्ट्रीय खेल: गोवा में पलामू के सुमित कुमार ने जीता कांस्य पदक
admin Admin

पलामू: .गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में लगोरी (पिट्टो) खेल में झारखंड पुरुष वर्ग की टीम ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया है.

झारखंड लगोरी की टीम में पलामू के सुमित कुमार अपने सूझ बूझ के साथ खेलते हुए , आसाम, राजस्थान, बिहार की टीम हो हराते हुए  कांस्य पदक जीता। 

31 अक्टूबर को पलामू से नेशनल गेम्स में शामिल होने के लिए सुमित गोवा रवाना हुआ थे।  उनके  साथ कोडरमा  से 9 खिलाड़ी, हजारीबाग से 2 , रामगढ़ से 3 , कुल 15 खिलाड़ियों के साथ कोच प्रिंस मिश्रा, हेमंत कुमार रवाना हुए थे । 

2-1 से जीता मुकाबला

गोवा के कैंपल ओपन ग्राउंड में झारखंड की टीम का मुकाबला सेमी फाइनल में राजस्थान की टीम के साथ हुआ था. जिसमें झारखंड की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की. जीत दर्ज करने के बाद झारखंड पुरुष वर्ग की टीम ग्राउंड में खुशी से झूम उठे.

टीम में ये थे शामिल खिलाड़ी


झारखंड की टीम में पलामू से सुमित कुमार,
कोडरमा से मित्तल कुमार, सुजीत कुमार, पवन यादव, कौशल कुमार, साजन कुमार, सावन मेहता, मिथलेश कुमार, सागर राज, शैलेश कुमार और शुभम कुमार शामिल थे. जबकि अन्य जिले से अमित कुमार, पाउलुस बिहान, अविनाश पूर्ति और सागर कुमार शामिल थे।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US