ads
05 Oct, 2023
कृषि मंत्री बादल पत्र लेख का भव्य स्वागत
admin Admin

रिपोर्ट – अभय मांझी

लातेहार जिला के मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित  कार्तिक भवन पुस्तकालय में कृषि मंत्री बादल पत्र लेख का भव्य स्वागत कार्तिक भवन पुस्तकालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक संदीप पासवान और कांग्रेसियों ने किया | छात्र-छात्राओं ने बुके देकर स्वागत किया, बात करने पर उन्होंने बताया कि किसानों के हित में हमेशा हमने फैसला लिए हैं ।वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हम लोग किसानों के लिए कुछ बड़ा करने जा रहे हैं और पलामू प्रमंडल के लिए कुछ खास तोहफा देने जा रहे हैं ।आज भी हमने किसानों के लिए बड़ा सौगात दिए हैं | लोगो को प्रति लीटर ₹3 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी , कैटल फीड पशु चारा में सब्सिडी भी दी जाएगी , गोधन में 75 % से 90% और कमर्शियल में 50 % का अनुदान का लाभ हर किसान उठा सकते है । इसका लाभ लेने के लिए किसान जिला कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं | NH हाईवे में जो समस्या है उसकी भी व्यवस्था की जाएगी ।मनिका कार्तिक भवन लाइब्रेरी में जो समस्या थी उसके अनुरूप भी कार्य हुई है। उन्होंने कहा कि अच्छी चीज अच्छी बातें सकारात्मक चीज हमेशा संज्ञान में लाई जाती है । जिसमें संवेदनशील काम भी की जाती है और हम लोग काम करने वाले लोग हैं | जो सकारात्मक होगी वह कार्य धरातल पर दिखेगी । मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान , मनिका विधानसभा अध्यक्ष मिथलेश पासवान , 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ,शिक्षक संदीप पासवान , विजेंद्र कुमार , २० सूत्री उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव ,बबलू राम ,विकेश रवि , पंकज रवि ,कार्तिक भवन पुस्तकालय में अध्यनरत छात्र - छात्राएं सहित कई लोग उपस्थित थे ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US