ads
05 Oct, 2023
सफल हो रहा है धीरज का रक्तदान जागरूकता अभियान सूरज पांडेय ने किया रक्तदान
admin Admin

रांची  के राज अस्पताल में भर्ती डालटनगंज निवासी मरीज को रक्त की आवश्यकता की जानकारी मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा द्वारा संचालित सामाजिक संस्था इंसानियत का रिश्ता के सक्रिय सदस्य सह डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया के सोशल मीडिया प्रभारी  सूरज पांडेय ने राज अस्पताल स्थित बल्ड बैंक में बी पॉजिटिव रक्तदान कर मरीज की जान बचाई , सूरज ने कहा कि यह उनका ग्याहरवा रक्तदान है । उन्होंने पलामू प्रमंडल में रक्तदान महादान को लेकर जागरूकता चला रहे धीरज मिश्रा के द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर कर कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है । रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए अगर अन्य लोग भी बढ़ चढ़कर सहयोग करते रहेंगे तो फिर रक्त के जरूरतमंद मरीजों को रक्त की परेशानी नहीं होगी । रक्तदान महादान जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे धीरज मिश्रा ने रक्तदाता सूरज पांडेय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ओ निगेटिव, ए निगेटिव ,बी निगेटिव, एबी निगेटिव रक्त जो रेयर ग्रुप होता है , अक्सर बल्ड बैंक में उपलब्ध नही हो पाने की स्थिति में मरीजों को रक्त के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ता है । बल्ड बैंक में सभी रक्त समूहों का रक्त उपलब्ध कराने के लिए रक्तदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम जारी रहेगा । धीरज ने कहा कि रक्तदान महादान को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के परिणाम स्वरूप ही अब लोग जागरूक होकर रक्तदान करके लोगों की जान बचाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। श्री मिश्रा ने सभी निजी,सरकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं, राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों से रक्तदान शिविर का आयोजन करने का अपील किया है ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US