27 Sep, 2023
खेलो झारखंड के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
admin Admin

मेदिनीनगर :- झारखंड सरकार द्वारा खिलाड़ियों के प्रतिभा निखारने व प्रोत्साहित करने को लेकर झारखंड सरकार की "खेलो झारखंड" महत्वाकांक्षी योजना है उसके तहत प्लामू के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चो को झामुमो क्रीड़ा मंच के पलामू जिला अध्यक्ष सुमित बर्मन के नेतृत्व में राज्य स्तरीय खेलने के लिए हरी झंडी दिखा प्रतिभागियों को रवाना किए। प्रतिभागियों को संबोधित करते हमने कहा एक दौर था जब बेटियां साइकल चलाती थी तो लोग देख कर उपहास उड़ाते थे टिप्पणी करते थे। आज वही लोग अपने बेटी को पढ़ने खेलने के लिए सैकड़ों मील बड़े ही उत्साह से भेज रहे हैं। आप सभी जाइए अपने अभिभावक के विश्वास पर खरा उतरते खेल कर आइए। आप सभी इतने उत्साह से खेलिए की हाथ में चमचमाता गोल्ड मेडल लेकर आइए और माता पिता गुरु के हाथों में सौंप कर आशीर्वाद लीजिए ताकि नेशनल खेलने जाने के लिए रास्ता प्रशस्त हो सके। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। मुस्कुराते हुए जाइए हंसते हुए आइए। इस मौके पर  क्रीड़ा मंच के उपाध्यक्ष तनवीर आलम, मनीष मिश्रा सचिव दीपक तिवारी, बी.एम पांडे, अनिल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। खिलाड़ियों के साथ डॉक्टर अजू सिद्धिकी, अमरेश मेहता रांची रवाना हुए।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US