ads
27 Sep, 2023
निकाह भवन का जिला परिषद सदस्य ने किया शिलान्यास
admin Admin

नीलांबर पीतांबरपुर :प्रखंड के राजहारा पंचायत के राजहारा गांव में स्थानीय लोगों के द्वारा  निकाह भवन निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह निकाह भवन जिला परिषद की ओर से बनाया जा रहा है। भवन का शिलान्यास नीलांबर पितांबरपुर पूर्वी जिला परिषद सदस्य बिजय राम द्वारा विधिवत पूजा पाठ कर नारियल फोड़कर  किया। मौके पर हाजी हबीद अहमद सलीम मियां मुस्तकीम मियां सलीम अंसारी रमेश राम संतोष राम कमला देवी गणेश सिंह रियाजुद्दीन अंसारी विकास पांडे संतोष राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद जिप उपाध्यक्ष ने संवेदक को समय से और गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विवाह मंडप गांव के लिए काफी जरूरी है । जहां वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने की भी बात संवेदक से कही। उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार हम प्रयासरत रहें आने वाला समय में जिला परिषद का विकास कार्य हर गांव में दिखेगा। इधर जिला परिषद द्वारा निकाह भवन बनवाने से  से ग्रामीणों में हर्ष है
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US