ads
27 Sep, 2023
जबरन एक एकड़ भूमि पर लगे फसल बर्बाद करने का लगाया आरोप
admin Admin

नीलांबर पीतांबरपुर: प्रखंड के सुदरवर्ती क्षेत्र डबरा पंचायत के मुंडाथान निवासी सह प्रखंड उप प्रमुख के पति संदीप यादव ने  अपने  ही गांव के लगभग  दर्जनों लोगों पर  एक एकड़ भूमि पर लगे अरहर की फसल को लाठी डंडे से पीट कर और काट लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिनांक 24/9/2023दिन रविवार को दिन में को कृष्णा पासवान, राजेन्द्र पासवान,जितु पासवान,सुरेश पासवान अर्जुन पासवान मंदिप पासवान सूरज पासवान दीपक पासवान सुधीर पासवान नेहा देवी ममता देवी कौशल्या देवी ललिता देवी कंचन देवी सहित एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष लाठी डंडा और गंडासा भला  से लैस होकर हमारे जमीन खाता 111 प्लॉट 946 रकबा एक एकड़ में लगे अरहर की फसल देखते  देखते ही एक एकड़ में फसल को बर्बाद कर दिया जिसकी जानकारी तत्काल डबरा पिकेट प्रभारी संतोष सिंह को दी गई प्रभारी ने तत्काल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा फसल को नष्ट होते अपने सामने भी देखा है। इसके बाद हमने लिखित आवेदन लेस्लीगंज थाना में  देकर सभी मामले से अवगत कराए हैं । इसके वाबजूद अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है ।इधर घटना के तीन दिन बाद सहायक अवर निरीक्षक राजू कुमार घटनास्थल पर  पहुंच कर जायजा लिया है ।तथा दोनों पक्षों को थाना में बुलाने के बात कही  है। इधर फसल नष्ट होने के बाद संदीप यादव ने अपनी जान माल का खतरा भी बताया है उन्होंने बताया कि इन लोग हमेशा हथियार से लैस होकर चलते हैं हम पर कभी भी हमला कर सकते हैं। इन लोगों से हमेशा मुझे जान माल का खतरा बना रहता है। इधर दूसरे पक्ष के कृष्णा पासवान ने सभी घटनाओं को गलत बताते हुए कहा है कि उक्त  भूमि पर हम लोग कई पीढ़ी से जोतते कोड़ते आ रहें हैं। संदीप यादव हम लोगों की भूमि को जबरन हड़पना चाहते हैं।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US