ads
26 Sep, 2023
विधायक रामचंद्र सिंह ने लोहिया भवन का किया अनावरण
admin Admin

लातेहार जिला के मनिका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनिका विधानसभा विधायक रामचंद्र सिंह ने राम मनोहर लोहिया भवन का सुंदरीकरण एवं चार दीवारी निर्माण कार्य का अनावरण विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर किया ।लोहिया भवन का सुंदरीकरण एवं चारदीवारी निर्माण कार्य विधायक मद से किया जाएगा । इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए और लगातार प्रयासरत हूँ , तथा जनता की मांग के अनुरूप विकास कार्य में गति दी जा रही है ।लोहिया भवन के बगल में ही नया भवन का निर्माण करेंगे । जहां पर बड़े से बड़े कार्यक्रम कराया जा सके । मनिका प्रखंड में विकास की गंगा बहाई जाएगी ।वहीं  भाजपा के वरिष्ठ नेता सह मनिका के ग्राम प्रधान भारत प्रसाद ने लोहिया भवन में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद विधायक रामचंद्र सिंह को आशीर्वाद दिया ।और कहा कि जो काम हमारा विधायक न कर सका , वह काम अपने कर दिखाया |आप सदैव विधायक बने रहे ।मौके पर विधायक प्रतिनिधि दरोगी यादव , कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान , कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश पासवान ,विश्वनाथ पासवान ,सरजू यादव , समाजसेवी अख्तर अंसारी , कोपे पंचायत उप मुखिया शीला देवी , देवंती देवी ,अरुण सिंह सहितसैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US