ads
25 Sep, 2023
पंसस प्रतिनिधि की पहल पर 10 दिनों के बाद गांव में आई बिजली
admin Admin

पलामू : निलांबर पितांबरपुर प्रखंड के हरतुआ पंचायत स्थित पचमो गांव में बीते 10 दिनों से पूरे गांव में बिजली की सप्लाई बंद थी। दरअसल गांव का मुख्य ट्रांसफार्मर में कुछ खराबी आने की वजह से पूरे गांव में बिजली की सप्लाई नहीं हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि दीपक गिरी को सूचना दिए जाने के बाद तत्काल उन्होंने विभाग से बात कर ट्रांसफार्मर का मरम्मत कार्य प्रारंभ करवाया । जिसके बाद करीब 10 दिनों के बाद गांव में बिजली सेवा बहाल हो सकी। दीपक गिरी द्वारा दिखाए गए तत्परता के प्रति ग्रामीणों ने आभार जताया। मौके पर चंद्रदेव यादव, दिलीप राम, नरेश यादव, रामेश्वर यादव ,जितेंद्र यादव, अशोक गिरी ,भरत यादव मिथिलेश यादव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US