26 Jul, 2019
पलामू के लाल युगम्बर दीक्षित , प्रबोध महतो के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया कारगिल दिवस
admin Admin

मेदिनीनगर : कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है, जिस पर हर देशवासी को गर्व होता है, और पलामू अपने दो सपूतों युगम्बर दीक्षित एवं प्रबोध मेहता को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित करता है. क्योंकि आज ही के दिन कारगिल युद्ध में नापाक मंसूबा पाले पड़ोसी दुश्मन पाकिस्तान को परास्त कर विजय प्राप्त किया था. तब से लगातार हर साल 26 जुलाई को पूरे देश मे कारगिल विजय दिवस के रूप में शहीदों को नमन किया जाता है. पलामू ज़िला मुख्यालय से राजधानी रांची को जाने वाले मुख्य पथ पर सदर प्रखंड के पोलपोल स्थित कारगिल शहीद स्मारक में पलामू के लाल युगम्बर दीक्षित और प्रबोध महतो के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पलामू पुलिस कप्तान अजय लिंडा , डीएसपी सुरजीत कुमार, कर्नल संजय अखौरी, पूर्व सैनिक ब्रजेश शुक्ला मेदिनीनगर ब्रांड एंबेसडर अविनाश देव, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US