
पांकी प्रखंड के कर्पूरी ठाकुर चौक स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद ताहिर हुसैन के सेवानिवृत होने होने पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद उप प्रमुख अमित चौहान सहित अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर की गई।
इसके पश्चात कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों को बुनियादी विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा पुष्प माला पहनकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संबोधन में प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के प्रसिद्ध शिक्षक मोहम्मद ताहिर हुसैन का कार्यकाल काफी बेहतरीन रहा है इनके कार्यकाल में विद्यालय के छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हुआ है विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सही टाइमिंग एवं विद्यालय की भौगोलिक स्थिति का जो विकास इनके कार्यकाल में हुआ है वह प्रशंसनीय है, शिक्षक ताहिर हुसैन अपने दायित्वों का जिस तरह से निर्वहन किए हैं उससे भी सदैव सभी के हृदय में बने रहेंगे संबोधन कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित अन्य शिक्षकों ने सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद ताहिर हुसैन को भी अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक गीत व नृत्य कि शानदार प्रस्तुति दी।
मौके पर बीससूत्री उपाध्यक्ष हफीजुल अंसारी, रफीक अंसारी भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद, नेहाल अंसारी ,सेवानिवृत शिक्षक बालेश्वर सिंह, शिक्षक प्रणीत ठाकुर, बीपीओ राजीव रंजन सिंह, शमीम अहमद अनित सिंह, तैयब अंसारी कमलेश कुमार सिंह, सचिन कुमार सिंह, ओंकार नाथ पाठक, कुलेश्वर राम, सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
- VIA
- Admin

-
03 May, 2025 86
-
02 May, 2025 176
-
02 May, 2025 100
-
02 May, 2025 231
-
01 May, 2025 162
-
01 May, 2025 1557
-
24 Jun, 2019 5601
-
26 Jun, 2019 5426
-
25 Nov, 2019 5297
-
22 Jun, 2019 5049
-
25 Jun, 2019 4688
-
23 Jun, 2019 4327
FEATURED VIDEO

GARHWA

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU

JHARKHAND
