ads
05 Sep, 2023
शिक्षक दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन
admin Admin

शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में एल ए डी सी के काउंसिल के द्वारा मंगलवार को ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। लीगल एड डिफेंस काउंसिल के असिस्टेंट उत्तम कुमार ने बच्चों को चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट के बारे में जानकारी दी ।उन्होंने कहा गुड टच और बैड टच के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी। कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों से काम कराना कानून अपराध है। उन्होंने बच्चों को एंटी रैंगिग व जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर लीगल डिफेंस काउंसिल के असिस्टेंट नीतू सिंह ने कहा कि बच्चों से संबंधित मामले के सुनवाई के लिए जे जे बोर्ड का गठन किया गया है। उन्होंने पोक्सो एक्ट, बाल मजदूरी पर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस मनाने का उदेश्य अपने गुरु के आदर्श पर चलना है।उन्होंने कहा कि कोई बच्चा अशिक्षित नही रहे यह हमसबो कि जबाबदेही है। इस मौके पर ग्रीन वैली स्कूल के निर्देशक प्रदीप नारायण समेत दर्जनों शिक्षक, शिक्षिकाएंअभिभावक व बिद्यार्थी उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US