
रिपोर्ट:- रुपेश कुमार
पांकी :- पांकी प्रखंड के जसपुर, मुक्क्ता, लोइयो, लावाबार ,बाघमरी, बिहरा एवं होटाई गांव के कुल 211 आदिम जनजाति के कार्ड धारकों को बीते तीन माह से राशन नहीं मिल रहा जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, इस संबंध में शुक्रवार को पांकी पूर्वी जिला पार्षद सदस्य सुजाता देवी के आवास पर पहुंचकर आदिम जनजाति के कई महिला लाभुकों ने इसकी शिकायत करते हुए मदद की गुहार लगाई।
आदिम जनजाति के जसपुर गांव निवासी जगमतिया देवी, राजमती देवी, ललिता देवी बसंती देवी शकुंती देवी सहित अन्य लाभुकों ने बताया कि पिछले तीन माह से राशन नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है जंगल के कंदमूल खाकर एवं मेहनत मजदूरी कर गुजारा करने को विवश हैं।
इस संबंध में आदिम जनजाति के बीच राशन का वितरण करने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शहाबुद्दीन अंसारी ने बताया कि उन्होंने मई माह तक लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया है, जनवरी माह से राशन वितरण करने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है बावजूद उनके द्वारा नेटवर्क की समस्या के कारण ऑफलाइन तरीके से राशन का वितरण कर दिया गया जिसका पूरा डाटा विभाग को नहीं भेजा जा सका जिस कारण राशन कट गया है।आपको बता दें कि पांकी प्रखंड में आदिम जनजाति के 211 कार्ड धारको के बीच वितरित करने हेतु प्रति महीने 73 क्विंटल 85 किलो अनाज आवंटित होता था लेकिन जून माह में मात्र 6 क्विंटल 30 किलो जुलाई में 6 क्विंटल 30 किलो एवं अगस्त माह में 15 क्विंटल 30 किलो ही राशन आवंटित हुआ जिसका उठाव करने के बावजूद जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शहाबुद्दीन अंसारी के द्वारा अभी तक राशन का वितरण नहीं किया गया है जो गंभीर मामला है फिलहाल पांकी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार कुछ दिन पूर्व ही आशीष खलखो को मिला है वही इस संबंध में गोदाम प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि गोदाम से राशन का उठाव किया जा चुका है।
मामले की जानकारी होने के बाद पांकी पूर्वी जिला परिषद सदस्य सुजाता देवी ने बताया कि आदिम जनजाति के 211 कार्ड धारकों को तीन माह से राशन नहीं मिलना बेहद चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि आखिर किसकी लापरवाही से 211 परिवारों को तीन माह से राशन नहीं मिल पा रहा यह जांच का विषय है, उन्होंने कहा की इस मामले को लेकर वह उच्च अधिकारियों से संपर्क कर दोषियों पर कार्यवाई की मांग करते हुए अविलंब राशन मुहैया कराने की मांग करेंगे।
इस संबंध में पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने बताया कि पांकी प्रखंड क्षेत्र के 211 आदिम जनजाति के गरीब परिवारों को बीते 3 माह से राशन नहीं मिलना बेहद चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि राशन वितरण करने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शहाबुद्दीन अंसारी के द्वारा सही समय पर डाटा नहीं भेजा जाना एवं राशन उठाव करने के बावजूद राशन का वितरण नहीं करना गंभीर मामला है, शीघ्र ही वे विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर मामले की जांच कर उचित कार्यवाई की मांग करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो।
- VIA
- Admin

-
12 May, 2025 348
-
10 May, 2025 336
-
09 May, 2025 85
-
09 May, 2025 317
-
09 May, 2025 114
-
09 May, 2025 90
-
24 Jun, 2019 5639
-
26 Jun, 2019 5464
-
25 Nov, 2019 5332
-
22 Jun, 2019 5090
-
25 Jun, 2019 4724
-
23 Jun, 2019 4366
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

GARHWA

GARHWA
