ads
12 Aug, 2023
कारगिल शहीद स्मारक, पोल पोल के रंग रोगन, मरम्मती एवं लाइट की समुचित व्यवस्था कराने को लेकर पलामू उपायुक्त से मिला पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल।
admin Admin

आज पूर्व सैनिकों का एक प्रतिनिधिमंडल नव पद स्थापित उपयुक्त पलामू को बुके देकर स्वागत करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें पलामू प्रमंडल में बने एक मात्र कारगिल शहीद स्मारक के मरम्मती, रंग रोगन तथा लाइट की समुचित व्यवस्था करने की मांग की। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे "मेरा देश मेरी मिट्टी" योजना के तहत कारगिल स्मारक को रंग रोगन तथा मरम्मती कराने का भरोसा दिया। केंद्रीय विद्यालय से संबंधित भी चर्चा की गई। साथ ही पूर्व सैनिकों द्वारा जिले में किए जा रहे हैं कार्यों की प्रशंसा की। । प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ला, पूर्व सैनिक रंजीत सिंह मुखिया नोडिया पंचायत, पूर्व सैनिक भास्कर दुबे, रंजन रजक दीपक सिंह अमरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US