ads
25 Apr, 2023
पांकी मेन रोड मे चीकू एंड आयुष डिजिटल स्टूडियो और राज मिक्सिंग लैब का किया गया शुभारंभ
admin Admin

पांकी:- पांकी विधानसभा क्षेत्र के सगालीम पेट्रोल पंप पांकी मेन रोड मे चीकू एंड आयुष डिजिटल स्टूडियो और राज मिक्सिंग लैब का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस नेता रूद्र शुक्ला ने फीता काटकर मिक्सिंग लैब का शुभारंभ किया ,कांग्रेस नेता ने कहा कि युवा साथी छोटे भाई अखिलेश सिंह जी के द्वारा स्टूडियो और मिक्सिंग लैब का जो शुभआरंभ किया गया है इस से पूरे पांकी विधानसभा को वीडियो मिक्सिंग के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता  नही पड़ेगी मिक्सिंग लैब  खुलने से पूरे  पांकी विधानसभा के जितने भी वीडियो कैमरा करने वाले भाई हैं उनको यहाँ आसानी से  वीडियो मिक्सिंग कराने में सुलभता होगी ।। अखिलेश सिंह जी और पलामू फोटो  एसोशियन के संरक्षक विजय कशयप जी और उनकी पूरी टीम हो हार्दिक हार्दिक बधाई शुभकामनाएं ।।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US