24 Feb, 2023
आरक्षण बचाव 0.B.C मोर्चा ने 27 फरवरी को बंद लिया वापस
admin Admin

मेदिनीनगर:- आरक्षण बचाव 0.B.C मोर्चा पलामू के द्वारा अपनी मांग जिसमे झारखंड राज्य मे जातीय जनगणना, निगम के चुनाव मे आरक्षण देकर चुनाव कराना एवं  पलामू मे बालु चालु कराने के सवाल पर मोर्चा के द्रारा 27 फरवरी को सम्पूर्ण पलामू बंद बुलाई गई थी इसी बीच मैट्रिक के परीक्षा के घोषणा हो गई उसके बाद बच्चे के माता पिता ने अनुरोध किया कि बच्चे परीक्षा से वंचित नही रह जाए और बच्चो का कैरियर खराब नहीं हो जाये  उसके अलावा जिला प्रशासन ने भी तारीख मे फेर बदल करने का अनुरोध किया| फिलहाल पांकी  मे धारा  144  लागू है ईस बंदी को सफल बनाने के लिए आजसु पाटी आम आदमी पाटी मौयॅ सेना कुशवाहा समाज चनद्रवंशी समाज यादव समाज प्रजापति समाज के अलावा सभी जातीय एव समाजीक संगठन ने बंदी का समर्थन किया था सभी बिन्दु पर बिचार करते हुए खास कर मैट्रिक के परीक्षा के लेकर बच्चे के भविष्य के लेकर 27 फरवरी को मोर्चा बंदी वापस लेती है सतीश चनद्रवंशी ने कहा कि यह आन्दोलन चलती रहेगी और परीक्षा के बाद पुनः पलामू बन्द के घोसणा कि जाएगी यह मोर्चा शिक्षा बिरोधी नही है नौजवानो के भविष्य के चिन्ता करती है ईस मौके पर रवि पाल रींकु मेहता सुनील कुशवाहा अनुप प्रजापति राजा गुप्ता उपस्थित थे।।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US