ads
18 Jul, 2019
कांग्रेसी विधायक ने JMM नेता पर कसा तंज, कहा- कर रहे जनता को बरगलाने का काम
admin Admin

पलामू : पलामू में पांकी के कांग्रेस विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने जेएमएम नेता डॉ शशि भूषण मेहता के खिलाफ विवादित बयान  दिया है. उन्होंने यह आरोप लगाया है की डॉ शशि भूषण मेहता पांकी विधानसभा क्षेत्र की जनता को बरगलाने का काम करते हैं.  दरअसल, 2 दिन पहले जेएमएम नेता डॉ शशि भूषण मेहता ने विधायक के खिलाफ बयान देकर कहा था कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में जो विकास के कार्य हो रहे हैं उसमें गुणवत्ता नहीं है.

इसी आरोप को बेबुनियाद बताते हुए विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि वे खुद कई मामलों में आरोपी हैं.  कोर्ट का चक्कर लगातार काट रहे हैं.  वह चाहे रांची में चर्चित शिक्षिका सुचित्रा मिश्रा कि हत्या का मामला हो या फिर यूनिवर्सिटी घोटाला मामला.  इन मामलों में  सीबीआई उन्हें ढूंढ रही है.  वे चलें हैं पाकी विधानसभा क्षेत्र के विकास की गुणवत्ता को देखने, यह बेबुनियाद आरोप है.  विधायक ने यह भी कहा की पांकी विधानसभा की जनता जान रही है कि पाकी में क्या विकास कार्य हो रहे हैं.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US