ads
17 Jul, 2019
पलामू क्षेत्र में पांच नक्‍सली और 182 अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : डीआईजी
admin Admin

पलामू : पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने जून माह के उपलब्धियों के बारे में प्रेस वार्ता कर मासिक रिपोर्ट पेश किया. दरअसल गढ़वा, पलामू व लातेहार में बीते जून माह में पुलिस के उपलब्धियों व कार्रवाई और ऑपरेशन के बारे में डीआईजी विपुल शुक्ला ने जानकारी दी. अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए डीआईजी ने बताया कि जून माह में 182 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि तीनों जिले को मिलाकर पांच नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है.

उन्‍होंने कहा कि 99 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया है, जबकि 542 वारंट का निष्पादन किया गया है. कुल 358 नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाए गए हैं. तीनों जिले में जून माह में भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए. डीआईजी ने यह भी कहा कि पुलिस लगातार तीनों जिले में बेहतर कार्य कर रही है. जून 2019 में गढ़वा से मुस्तकिम मियां उर्फ करीवा मियां को एके-47 के साथ गिरफ्तार किया गया. वह बूढ़ापहाड़ पर शरण लेने वाले नक्सलियों को खाद्यान समेत अन्य जरूरत की चीजों की सप्लाई किया करता था. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US