ads
01 Dec, 2020
एड्स दिवस पर मासूम ने लोगों को किया जागरूक
admin Praphul Giri

मेदिनीनगर:- विश्व एड्स दिवस के मौके पर हिन्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से  कठौतिया कोल माइंस, सिक्का व राजहरा में मासुम आर्ट  ग्रुप के कलाकारों ने खुद को बचाओ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. नाटक के माध्यम से लोगों को एड्स से बचने के साथ साथ कोरोना संक्रमण से भी बचने के लिए जागरुक किया. 

मौके पर खान सुरक्षा पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसपर हम खुद नियंत्रण कर सकते हैं. एड्स को खत्म करने के लिए हम सभी लोगों को चरित्रवान बनने की जरूरत है. हमेशा अपने साथी के प्रति ईमानदार रहना चाहिए. खान सुरक्षा पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि अभी पूरे  कोरोना संक्रमण से भारत सहित पूरा विश्व त्रस्त हैं. इस संक्रमण से बचने के लिए हम सभी को पूरी तरह से सतर्क व सजग रहने की जरूरत है. 

सीएसआर हेड विजय तिवारी ने कहा कि कंपनी द्वारा समय समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती है. एड्स जैसी बीमारी को भारत से समाप्त करने के अभियान को सभी लोगों के सामुहिक प्रयास से ही सफल किया जा सकता है. केसी मोदक ने गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. नुक्कड़  नाटक के लेखक व निर्देशक सैकत चटर्जी थे। नाटक में कामरूम सिन्हा, अविनाश तिवारी, सुमित वर्मन, राज प्रतीक पाल, आनंद गुप्ता आदि ने अभिनय किया।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US