ads
15 Jul, 2019
पलामू पुलिस का खुलासा, अनवर ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश
admin Admin

पलामू : पलामू पुलिस ने 12 जुलाई को पांकी थाना क्षेत्र के भरीबीह गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक नौशाद अनवर के अपहरण मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार अनवर ने खुद अपने अपहरण का नाटक रचा था और पुलिस को गुमराह कर 24 घंटे में घर वापस लौट आया. मामले का खुलासा करते हुए एसपी अजय लिंडा ने बताया कि नौशाद के ऊपर पूर्व में ही पत्नी की हत्या का मामला दर्ज है, जिसमें वह जेल भी जा चुका है. वहीं दूसरे एक पोक्सो एक्ट के मामले में भी आरोपी है.

जांच में पाया गया है कि पूर्व के ससुर द्वारा अपनी बेटी की हत्या करने के मामले में केस वापस कराने को
लेकर अनवर ने साजिश रचा था. अपने पूर्व ससुर व साले पर अपहरण का आरोप लगाया था. एसपी ने यह भी कहा कि एसडीओ को जांच कर पारा शिक्षक पद से हटाने की भी अनुशंसा की गई है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US