ads
13 Jul, 2019
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का सत्यापन व निबंधन दो दिनों में करें पूर्ण : एसडीओ
admin Admin

पलामू : उपायुक्त डॉ0 शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देशानुसार आज छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने छतरपुर अनुमण्डल क्षेत्र के चार प्रखंड छतरपुर, हरिहरगंज, पिपरा और नवडीहा में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और जल शक्ति अभियान की समीक्षा की। अनुमंडल कार्यालय के अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित बैठक में एसडीओ ने आवास योजना में लक्ष्य के अनुरूप सभी लाभुकों का सत्यापन व निबंधन अगले दो दिनों में पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी निबंधित लाभुकों का जिओ टैगिंग करने, स्वीकृति प्राप्त लाभकों को अभिलम्ब प्रथम किस्त की अग्रिम राशि का ऑनलाइन भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही कनीय अभियंता को अपनी निगरानी में काम शुरू कराने की बात कही।

वर्ष 2016-19 की योजना की स्थिति सोमवार तक बताते हुए आवश्यकता अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश बीडीओ को दिया। एसडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए इसके अंतर्गत बकाया यूसी 7 दिनों में जमा करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा जलशक्ति अभियान की समीक्षा की। एसडीओ ने बताया कि जल शक्ति अभियान 15 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत जल संरक्षण और पौधरोपण का कार्य जन आंदोलन के रूप में चलाया जाये, ताकि जल संचयन आसानी से हो सके। इसके अलावा पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सके।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US