06 Sep, 2020
रौशन कोचिंग सेंटर में मनी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जंयती
admin Amaresh Kumar Vishwakarma

श्री बंशीधर नगर :- सगमा प्रखंड अंतगर्त पुतुर छपरवा टोला में स्थित रौशन कोचिंग सेंटर में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए । रौशन कोचिंग सेंटर में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन 132 वीं जयंती एंव शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। रौशन कोचिंग सेंटर के निर्देशक दिनेश कुमार ने राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेने की छात्राओं से अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षक गाईड होते हैं। वे वही है जो हमें उन रास्तों पर चलना सिखाते हैं जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नहीं बल्कि अपनी टीचर्स की बातों को मानकर अच्छा बनना चाहिए। और उन्होंने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन से उनके एक छात्र ने जब 5 सितंबर के दिन उनका जन्म दिन मनाने की इजाजत मांगी तो उन्होंने कहा कि उनके जन्म दिन के शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाय। इसीलिए 5 सितंबर 1962 से भारत में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। रौशन कोचिंग सेंटर के निर्देशक दिनेश कुमार ने कहा की डा. एस. राधाकृष्णन का सपना था कि शिक्षक हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ दिमाग वाले व्यक्ति ही हो। इस अवसर पर उक्त कोचिंग संस्थान में छात्र-छात्राओं ने सोशल डिस्टेंस के ख्याल रखते हुए अपने विचार को रखे। इस दौरान नागेंद्र प्रजापति ,उपेंद्र प्रजापति, पूनम कुमारी ,सरिता, कुमारी उपस्थित थे



  • VIA
  • Amaresh Kumar Vishwakarma




ads

FOLLOW US