05 Sep, 2020
कोरोना संक्रमित होने पर 14 दिन के नवजात को रिम्स में छोड़ भागे मां-बाप
admin Tannu Nagre

पलामू जिले के बिश्रामपुर से एक दंपति अपने 10 दिन के बच्चे को लेकर रिम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग पहुंचे थे। बच्चे का आंत फटा हुआ था। डॉक्टर सभी तरह के जांच के बाद उसकी सर्जरी प्लान कर रहे थे। सर्जरी से पूर्व उन्होंने बच्चों का कोविड टेस्ट कराया। गुरुवार देर रात बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रिपोर्ट की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल से फरार हो गए।

बच्चे को एडमिट करते वक्त परिजनों की तरफ से जो नंबर दिया गया था उस पर फोन लगाया गया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था. अब रिम्स प्रबंधन और डॉक्टर अभिषेक रंजन द्वारा बच्चे की जिम्मेदारी लेकर उसका इलाज किया जा रहा है और उसे फिलहाल पीडियाट्रिक सर्जरी वार्ड में ही रखा गया है. फिलहाल, अपनों से दूर मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे का सर्जरी किया जाएगा उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है कि स्थिति क्या होगी.

 



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US