ads
29 Aug, 2020
पोड़ाहाट जंगल में पीएलएफआई उग्रवादियों व जवानों में मुठभेड़
admin Tannu Nagre

चाईबासा:- गुदरी थाना क्षेत्र के जाेमताई में शनिवार को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) उग्रवादियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हाे गई। इस घटना में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी मौके से भाग निकले। जबकि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 , मैगजीन व मोबाइल फोन बरामद किया गया। इलाके में सुरक्षाबल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस सूचना के बाद सुरक्षाबल जोमताई पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान उग्रवादियों की नजर सुरक्षाबलों पर पड़ी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इसके बाद सुरक्षाबलों को खुद पर भारी पड़ता देख, उग्रवादी मौके से भाग निकले।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US