08 Jul, 2019
हम केवल वोटर नहीं हैं विषय पर हुआ मंथन
admin Admin

मेदिनीनगर : भले ही पुरानी बात हो गई नामधारी, मगर उनकी पारंपरिक जड़े आज भी मजबूत है. वो खेमा आज भी अपनी राह पर अडिग है, और सक्षम है. जिनका युगीन कार्यकाल युगों-युगों तक जानी जाएगी. क्योंकि पलामू में उस समुह का पर्दशन यादगार रहा है, कारण, नेतृत्व का चेहरा इंदर सिंह नामधारी के रूप में व्यक्तित्व से ओतप्रोत शख्सियत का होना। जो ढेरों दिन बाद मंथन करने बैठा भी तो विषय था. हम केवल भोटर नहीं हैं. क्योंकि पलामू जिला मुख्यालय और उसके आसपास के गावों के बुद्धजिवि बैठे थे. जिनमें वर्तमान राजनीति को लेकर असंतोष है. ताकि रही भावना जैसी, वैसी ही शब्दों के तीर से वैचारिक आंदोलन छेड़ने की मंशा भी जाहिर कर दी गई. बता दिया कि सिर्फ व एवं भ का फर्क है. वोटर हैं, भोटर नहीं हैं. कि कोई वोट मांग के पांच साल राज करे, और इस पिछड़े इलाके को और दस साल पीछे पहुंचा दे. जिन्होंने अपनी नीति के बदौलत दशकों राज किया है. वो मेदिनीनगर के बिगड़ते परिवेश को संवारने के लिए, अपनी पहचान को फिर से स्थापित करने के लिए, एकजुट होने का आह्वान किया. कुशवाहा भवन में आयोजित सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य सह भाजपा के तेवर वाले नेता रविन्द्र नाथ तिवारी, भाजपा के विशेष आमंत्रित चेहरे सह दूसरी पायदान के नीजी विद्यालयों के मार्गदर्शक अविनाश वर्मा समेत कई गणमान्यों की मौजूदगी रही क्योंकि ये वही खेमा है जो जिला मुख्यालय से उठाकर राजधानी तक पलामू की छाप छोड़ कालजयी रहा है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US