ads
07 Jul, 2019
पलामू पहुंचे मंत्री रामचंद्र सहिस का नौजवान संघर्ष मोर्चा ने किया स्‍वागत
admin Admin

पलामू : एनडीए गठबंधन ही जनता की पसंद है, और एनडीए की सरकार अपना धर्म निभा रही है. ये बातें एनडीए समर्थित नौजवान संघर्ष मोर्चा के विधानसभा प्रभारी राकेश तिवारी ने कही.  पहली बार पलामू पहुंचे आजसू कोटे के मंत्री रामचंद्र सहिस का स्वागत किया गया. इस दौरान डाल्‍टनगंज विधानसभा प्रत्याशी राकेश तिवारी पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मांग करते हुए पलामू के विकास के लिए विशेष ध्यान देने की बात कही. साथ ही विश्वास जताते हुए कहा कि मंत्री सहिस युवा हैं, और युवा पलामू का हिस्सा बन पलामू प्रमंडल के लिए कारगर कदम उठाएंगे. युवा समाजसेवी राकेश तिवारी से मुलाकात के दौरान पलामू पहुंचे मंत्री रामचंद्र सहिस ने पलामू पर विशेष रूप से ध्यान देने का भरोसा जताया.  वहीं एनडीए के साथी दलों को जनता का भरोसा जीतने का वादा किया. स्‍वागत करने वालों में जितेंद्र तिवारी, शशिकांत तिवारी, अनिल तिवारी व अन्‍य शामिल थे.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US