ads
06 Jul, 2019
जल संकट का होगा समाधान, शहरवासियों के लिए कोयल नदी में जल्‍द बनेगा बियर : बीडी राम
admin Admin

पलामू : पलामू सांसद बीडी राम ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार पलामू में प्रेस वार्ता कर अपनी  आगामी कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी. अपने आवासीय परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान सांसद बीडी राम ने पलामू में रोजगार के लिए पलायन को रोकने की दिशा में व जल संकट से जूझ रहे शहरवासियों के लिए कोयल नदी में बियर बनाने की दिशा में कार्य करने का भरोसा दिलाया.

बजट में सभी वर्ग के लोगों का रखा गया ख्‍याल : सांसद  

सांसद ने कहा कि इन दोनों महत्वपूर्ण बिंदुओं पर 2 साल के अंदर तेजी से कार्य होंगे. मौके पर सांसद बीडी राम ने आम बजट के बारे में भी तारीफ करते हुए कहा कि सभी वर्ग के लोगों के लिए यह आम बजट है.  महिला सशक्तिकरण हो या किसानों की समस्या, सभी को देखते हुए यह आम बजट बनाए गए हैं. केंद्र व राज्य सरकार चाहती है कि हर वर्ग के लोगों को फायदा मिले और वो आगे बढ़ें.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US