ads
04 Jul, 2019
बकोरिया कांड में सच्‍चाई के करीब पहुंची सीबीआई टीम
admin Admin

पलामू : पलामू के बकोरिया में आठ जून 2015 को हुई कथित मुठभेड़ की जांच में जुटी सीबीआई सच्चाई के करीब पहुंच गई है. यह दावा जांच एजेंसी के सूत्रों ने किया है. इसके पहले बुधवार को सीबीआई दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम ने घटना के वक्त मनिका के थानेदार रहे गुलाम रब्बानी, सतबरवा ओपी के तत्कालीन प्रभारी मो. रूस्तम और सदर थाना पलामू के तत्कालीन थानेदार हरीश पाठक का बयान लिया.

बता दें कि इस कथित मुठभेड़ में डॉ. अनुराग समेत 12 लोग मारे गए थे. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान सतबरवा के तत्कालीन ओपी प्रभारी मो. रूस्तम ने स्वीकार किया है कि घटना के बाद तत्कालीन एसपी के कहने पर उन्होंने एफआईआर पर हस्ताक्षर किया था, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. मो. रूस्तम ने हरीश पाठक के बयान को सही बताते हुए कहा है कि 12 लोगों की मौत के बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे.

सूत्रों ने बताया कि पलामू में पूछताछ के दौरान हरीश पाठक ने पूर्व में झारखंड हाइकोर्ट में दायर किए गए हलफनामें व सीआईडी को दिए बयान की बात दोहरायी, वहीं एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के द्वारा पूरे मामले में दबाव डाले जाने की बात भी कही है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US