ads
04 Jul, 2019
14 जुलाई को संगीत प्रेमियों के बीच अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे बॉलीवुड के गीतकार संतोष आनंद
admin Admin

पलामू : हिंदी फिल्मों में अपने गीतों के जरिए बॉलीवुड के सफर को यादगार और सुनहरा बनाने वाले गीतकार संतोष आनंद 14 जुलाई को पलामू में संगीत प्रेमियों के बीच अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे.

कला और साहित्य के प्रति समर्पित संस्था राष्ट्रीय  साहित्य युवा मंच के सालाना आयोजित होने वाले कर्यक्रम “काव्यांजलि में वे शिरकत करेंगे. इनके साथ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कविता शेरो – शायरी और ग़ज़लों के जरिए ख्याति प्राप्त कवि और शायर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे. काव्यांजलि आयोजन 14 जुलाई को टाउन हॉल में किया गया है.

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में फिल्मी गीतकार संतोष आनंद के साथ राष्ट्रीय कवि गजेंद्र प्रियांशु, डॉ भुवन मोहनी, अभिनव मिश्र, शेखर पाखी, बजरंगनाथ तिवारी और पंकज सिंह मुख्य रूप से अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंच के  अध्यक्ष अभिनव मिश्र ने बताया कि संस्था प्रत्येक वर्ष काव्यांजलि का आयोजन करती है. कार्यक्रम दो सत्र में होगा.

जिसके प्रथम सत्र में देशभर से नवोदित कवि प्रतिभागी शिरकत करेंगे तथा दूसरे सत्र शाम 7 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया जायेगा.

संध्या में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के लोकप्रिय राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों के साथ मंच साझा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US