ads
25 Nov, 2019
पीएम के दौरे को लेकर चियांकी एयरपोर्ट छावनी में तब्दील, मेदिनीनगर और गुमला में मोदी की चुनावी सभा
admin Admin

पलामू : झारखंड विधानसभा की रणभेरी बज चुकी है. और कई पार्टियों के दिग्गज चुनावी प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में पलामू के मेदिनीनगर और गुमला में पीएम मोदी सोमवार को जनसभा करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

पुलिस छावनी में तब्दील चियांकी

चियांकी हवाई अड्डा पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर पूर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पीएम की सुरक्षा को लेकर पांच स्तर की व्यवस्था की गई है. सभा स्थल पर जिला पुलिस की सहायता के लिए 1000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारतीय पुलिस सेवा के आधा दर्जन के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जोनल आइजी विपुल शुक्ला को पूरे कार्यक्रम का सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है.

सभा स्थल के तीन किलोमीटर के दायरे में सीआरपीएफ व अन्य केंद्रीय बल सर्च अभियान चला रहे है. वहीं सभा स्थल के बाहर तैनात जवान आने जाने वालों की जांच करेंगे. सभा स्थल पर जाने से पहले लोगों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा.

इससे पहले आईजी विपुल शुक्ला, डीआईजी अमोल होमकर, एसपी अजय लिडा व एसपीजी की टीम ने पहले पुलिस जवान व पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को ब्रीफ किया गया. बाद में पुलिस उपाधीक्षक व आइपीएस अधिकारियों को बीफ्र किया गया.

एसपीजी की टीम ने कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से अपने हैंडओवर में ले लिया है. हर एक चीज पर निगरानी रखी जा रही है और पूरे कार्यक्रम स्थल की सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है.

दो जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम

इस विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की ये पहली जनसभा है. पीएम डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सोमवार को पूर्वाह्न 11:35 बजे मेदिनीनगर (पलामू जिला मुख्यालय) के चियांकी हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा में अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे.

वहीं दोपहर 1:20 बजे गुमला के फुग्गू पक्का हवाई अड्डा मैदान में दूसरी चुनावी जनसभा को वो संबोधित करेंगे. इन दोनों चुनावी सभाओं में सीएम रघुवर दास सहित प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US