19 Jun, 2019
पत्थर खदान में डूबने से बालक की मौत, ग्रामीणों ने फूंके तीन वाहन
admin Admin

हरिहरगंज : पलामू जिला के पीपरा थाना क्षेत्र के चपरवार स्थित आनंद सिंह के आदित्य इन्फ्रा स्टोन प्लांट के लिए पत्थर निकालने को खोदे गए पानी से भरे गड्ढे में एक बालक डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। दो बालक डूबने से बाल-बाल बच गए। घटना सोमवार की देर शाम की है। मृतक की पहचान धुसरूआ गांव निवासी पप्पू यादव के 12 वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार रविरंजन अपने दो साथियों के साथ भैंस चराने के क्रम में नहाने लगा। पैर फिसल जाने से वह खादान के गहरे पानी में डूब गया। बाद में ग्रामीणों ने खोजकर उसके शव को पानी से बाहर निकाला। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो हाईवा, एक तेल वाहक पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया। दो पोकलेन व एक जेसीबी मशीन के शीशे तोड़ डाले। ग्रामीण मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने, प्लांट की घेराबंदी करने के अलावा सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने की मांग पर अड़े थे। घटना की सूचना पाकर मिलते ही पीपरा, हरिहरगंज व छतरपुर थाना पुलिस स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और मामला शांत कराया। इसके बाद माइंस प्रबंधन ने मुआवजे की राशि देने का आश्वासन दिया। इसके बाद मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे शव को ग्रामीणों ने उठने दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया दिया।

ग्रामीणों ने खान सुरक्षा अधिकारी व माइंस प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप : पीपरा प्रखंड के चपरवार समेत आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि खान सुरक्षा के मद्देनजर कई बार समुचित प्रबंध करने का गुहार लगाई जा चुकी है। बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिए गए। संबंधित अधिकारियों और माइंस प्रबंधक की मिलीभगत से खान सुरक्षा और पर्यावरण को ताक पर रखकर प्लांट संचालित किया जा रहा है। इससे आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जोर देकर कहा कि मांग की अनदेखी की गई तो माइंस बंद करा दिया जाएगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US