19 Jun, 2019
मनातू से अवैध बीड़ी पत्ता लदा ट्रैक्टर जब्त
admin Admin

सगालीम : पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के मनातू-डुमरी मुख्य पथ डुमरी के पास वन विभाग ने गुप्त सूचना पर सोमवार की रात छापेमारी कर अवैध बीड़ी पत्ता लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। वन विभाग ने इस बाबत मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी राजेंद्र तुरी व उपेंद्र तुरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। वन विभाग ने ट्रैक्टर पर लदा 32 बोरा केंदू पत्ता समेत ट्रैक्टर को जब्त किया है। मनातू वन क्षेत्र के रेंजर प्रेमानंद झा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रात करीब 2 बजे मनातू डुमरी रोड पर एक ट्रैक्टर पर अवैध केंदू पत्ता लोड कर कहीं ले जाया जा रहा है। एक टीम गठित कर मनातू थाना पुलिस के सहयोग से रात में 2.30 बजे मनातू-डुमरी रोड पर छापेमारी कर अवैध केंदू पत्ता लदा महिद्रा ट्रैक्टर को जब्त किया गया। रेंजर ने बताया कि ट्रेक्टर ड्राइवर अंधेरे व जंगल का लाभ उठाकर वन विभाग को देखते ही वाहन छोड़ भागने में सफल रहा। ट्रैक्टर में तलाशी ली गई तो केंदू पत्ता संबंधित कोई आवश्यक कागजात नहीं मिला। बता दें कि दैनिक जागरण में 17 जून को वन क्षेत्र अवैध बीड़ी पत्ता की तोड़ाई, विभाग मौन शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद वन वन विभाग ने हरकत में आया। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध केंदू पत्ता लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया। इससे अवैध बीड़ी पत्ता कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US