ads
03 Sep, 2019
पलामू में होगा राज्यस्तरीय योग चैंपियनशिप प्रतियोगिता, जिलास्तरीय कमिटी का हुआ गठन
admin Admin

मेदिनीनगर : झारखण्ड योग स्पोर्ट्स एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष किशल्य अलक्षेन्द्र ने रेडमा स्थित वन इंडिया मार्ट के परिसर में प्रेस वार्ता कर पलामू कमिटी के विस्तार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 जिलों में कमिटी के विस्तार के बाद पलामू 12वां जिला है जहां योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन की कमिटी बनाई गई है, जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी जहां राजकुमार गुप्ता उर्फ ट्विंकल गुप्ता को दी गयी है, वहीं उपाध्यक्ष पद पर गुरबीर सिंह उर्फ गोलू बाबू, समेत रविशंकर ,छोटू त्रिपाठी, सचिव के पद पर ओंकार पाठक, संयुक्त सचिव पदमाकर वर्मा समेत अन्य कई लोगों का चुनाव कर कमिटी का विस्तार किया गया, मौके पर बताया गया कि आगामी 14 सितंबर को टाउन हॉल में राज्यस्तरीय योग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमे पूरे प्रदेश से कई प्रतिभागी भाग लेंगे...



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US