ads
20 Aug, 2019
अनियंत्रित ऑटो पलटने से एक दर्जन सवार घायल
admin Admin

हरिहरगंज : कौआखोह स्थित एनएच 98 पर सतभुरवा के समीप मंगलवार को सवारियों से भरा एक अनियंत्रित ऑटो पलट गया। इससे इस पर सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को हरिहरगंज सीएचसी में इलाज कराया गया। इनमें गम्भीर रूप से घायल गिधी गांव के 25 वर्षीय रूबी देवी का दायां हाथ टूट गया है तथा सिर में भी चोटें लगी हैं। अन्य घायलों में देवंती कुंअर, रिता देवी, मानती देवी, कांति कुमारी, जसमतिया देवी, उदय भुईयां, उषा देवी, कर्मदेव पासवान, रविन्द्र कुमार आदि का नाम शामिल है। सभी हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़गपुर, गिधी व सेमरवार गांव के निवासी हैं। जो एक ऑटो पर सवार होकर हरिहरगंज बाजार आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो चालक की लापरवाही से यह घटना घटी है। बाद में एएसआई सुनील कुमार ने सीएचसी जाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. गोपाल प्रसाद से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US