ads
12 Mar, 2025
आपसी भाईचारे के साथ मनाएं होली का त्यौहार: डॉ. शशिभूषण मेहता
admin Admin

होली का त्यौहार भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है, जिसे भाईचारे और एकता के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इसी संदर्भ में पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता द्वारा नीलांबर पीतांबरपुर स्थित मौर्या फॉर्म हाउस में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पांकी विधानसभा के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, विधायक समर्थक और सैकड़ों की संख्या में आमजन उपस्थित हुए।

समारोह की शुरुआत डॉ. शशिभूषण मेहता ने अपने पिताजी का आशीर्वाद लेकर की। इसके बाद उन्होंने उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों को रंग और अबीर लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लोगों के बीच एकता और भाईचारे की भावना को और प्रगाढ़ करने के लिए शौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने का संदेश दिया गया।

समारोह में एक विशेष आकर्षण कोलकाता से मंगाए गए 51 किलो के लड्डू ने उत्पन्न किया। रत्नेश तिवारी ने इस लड्डू को विधायक के हाथों क्षेत्रवासियों को समर्पित किया, जिससे माहौल में उत्साह और उल्लास का संचार हुआ।

इस अवसर पर पांकी विधानसभा के उभरते कलाकार दिनेश मोहक यादव ने होली के गीतों से वातावरण को संगीतमय बना दिया। उनकी अद्भुत गायकी ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, "होली का त्यौहार हम सबको आपसी भाईचारे और सद्भावना का संदेश देता है। इसे शांति और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए।" उन्होंने विधानसभा चुनाव में क्षेत्रवासियों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि वह हमेशा गरीबों, असहायों और समाज के हर वर्ग के अधिकारों के लिए खड़े रहेंगे।

समारोह में विधायक के जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, रत्नेश तिवारी, अविनाश वर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, लाल प्रसाद यादव, लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र उपाध्याय, आशीष सिन्हा, राणा प्रताप कुशवाहा और महेश यादव सहित कई प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि और लोग मौजूद रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US