ads
09 Mar, 2025
सौहार्द और आपसी प्रेम का प्रतीक है होली
admin Admin

अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा सतबरवा इकाई के तत्वाधान में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाज के सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही। कार्यक्रम में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष लवली गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

 

 लवली गुप्ता ने होली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्योहार केवल रंगों का उत्सव नहीं बल्कि सौहार्द और आपसी प्रेम का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि होली अधर्म पर धर्म की और पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक है। उन्होंने समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर आपसी भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया।

 

सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती गुप्ता ने समाज की तरक्की के लिए शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हर परिवार को अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए ताकि समाज आगे बढ़ सके। उन्होंने दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने पर जोर दिया और कहा कि यह एक सामाजिक कोढ़ है, जिसे जड़ से मिटाना होगा।

 

समाज में एकता की आवश्यकता

 

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी समाज में एकता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि हर प्रखंड में समाज के लोगों को कमेटी बनाकर कार्य करना चाहिए। समाज में छोटे-मोटे विवादों को आपसी बैठक के माध्यम से सुलझाने की बात कही गई ताकि समाज में शांति और भाईचारा बना रहे।

 

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

 

कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश महासचिव बैजनाथ गुप्ता, युवा अध्यक्ष संतोष गुप्ता, सतबरवा इकाई के अध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता, संदीप गुप्ता, रितिक गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अर्पण गुप्ता, सरवन गुप्ता, भोला प्रसाद, हरिद्वार प्रसाद, संजीव गुप्ता और दीपक गुप्ता समेत सैकड़ों रौनियार परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे।

 

समारोह का समापन

 

कार्यक्रम के अंत में सभी ने होली के रंगों से खेलकर और मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन समाज में सामूहिक एकता और प्रेम को बढ़ाने का एक सफल प्रयास साबित हुआ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US