ads
06 Mar, 2025
गांजा की तस्करी में महिला गिरफ्तार:ट्रॉली बैग से 11.29 किलो गांजा बरामद
admin Admin

पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र स्थित शुकबाजार स्टेशन रोड पर नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टुटी के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।

गुप्त सूचना के आधार पर पलामू पुलिस ने शुकबाजार स्टेशन रोड के पास स्थित सब्जी मार्केट में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर छापेमारी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने एक महिला को ट्रॉली बैग के साथ पकड़ लिया, जिसकी पहचान रेहला कला निवासी गुड़ी कुंवर (35) के रूप में हुई।

पुलिस ने जब महिला से उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली, तो उसमें से 11 पैकेट में कुल 11.29 किलो गांजा बरामद हुआ। इस दौरान जब महिला से गांजे के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद पुलिस ने गांजे को जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।

छापेमारी की कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टुटी, थाना प्रभारी रेहला संतोष कुमार, कुशेश्वर सिंह, बुधू उरांव, अमित कुमार पाण्डेय, अजय प्रजापति और गुलमोहन उरांव शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई पलामू जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US