ads
06 Mar, 2025
सड़क लूट की योजना बनाते 4 बदमाश गिरफ्तार
admin Admin

पलामू जिले के पांकी थानाक्षेत्र के कारीमाटी घाटी से पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल, चार गोली, दो बाइक और फर्जी नंबर प्लेट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई उस समय की जब अपराधी राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे थे।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पांकी क्षेत्र में राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही एसडीपीओ लेस्लीगंज के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में पाटन थानाक्षेत्र के बरसैता गांव का जितेंद्र यादव उर्फ चरका, नावाजयपुर के कौलुआ गांव का निखिल सिंह, सतबरवा का महफूज अहमद और राहुल वर्मा शामिल हैं। पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि इनमें से एक बाइक सतबरवा से चोरी की गई थी, जिससे इनकी आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि हुई।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जितेंद्र और निखिल ने बिहार के औरंगाबाद जिले में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण में रंगदारी के लिए फायरिंग की थी। इन दोनों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जितेंद्र पर पड़वा, पाटन और तरहसी थाने में विभिन्न मामलों में एफआईआर दर्ज हैं, जबकि राहुल पर रेहला थाने में तीन और पाटन थाने में एक केस है। निखिल पर तरहसी थाने में भी एक एफआईआर दर्ज है।

इस बड़ी सफलता को लेकर पुलिस प्रशासन ने बताया कि ये अपराधी लंबे समय से विभिन्न अपराधों में संलिप्त थे और इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे अभियानों से क्षेत्र की सुरक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US