ads
04 Mar, 2025
नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय में नए कुलपति की प्रभार ग्रहण के बाद छात्रों ने जताई उम्मीदें
admin Admin

नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के नए कुलपति, श्री दिनेश कुमार सिंह, ने विश्वविद्यालय में अपना प्रभार ग्रहण किया। उनके कुलपति बनने के बाद, आज अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने छात्र नेता अभिषेक राज के नेतृत्व में उन्हें गुलदस्ता, अंगवस्त्र एवं किताब भेंटकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान कुलपति ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए संकल्पबद्ध हैं और इसे प्राथमिकता देंगे।

कुलपति श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उनका पहला लक्ष्य विश्वविद्यालय भवन को शैक्षणिक कार्य के लिए सुसज्जित करना है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही कुलाधिपति महोदय से मुलाकात करेंगे और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खेल मैदान को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे।

छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से अपनी बात रखते हुए एक अहम मुद्दा उठाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इस विषय में कुलपति ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में अपने निजी सहायक से जानकारी ली थी कि 2016 के बाद छात्र संघ चुनाव क्यों नहीं हो पाए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर जल्द ही सकारात्मक पहल देखने को मिलेगी और चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए वे सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।

आजसू के छात्र नेता अभिषेक राज ने इस मौके पर कहा कि नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के छात्रों को नवनियुक्त कुलपति से काफी उम्मीदे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन उम्मीदों पर सकारात्मक पहल होगी और कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए नए अवसर और सुधार आएंगे।

इस मौके पर सचिन सिंह, स्वास्तिक सिन्हा, नितेश दुबे, निखिल प्रकाश सहित कई अन्य छात्र भी उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US