ads
06 Feb, 2025
एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में पुण्यतिथि पर याद किए गए महात्मा नारायण दास ग्रोवर
admin Admin

एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में शिक्षा क्षेत्र के महान पुरुष और कर्मयोगी महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी की 17वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल्स, झारखंड क्षेत्र आई.के. के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एन. खान ने वरिष्ठ शिक्षकों के साथ महात्मा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

आज की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा को महात्मा जी के जीवन और उनके योगदान को समर्पित किया गया। कक्षा 9 B की छात्राओं स्नेहा और प्रतीक्षा ने महात्मा जी पर एक प्रेरणादायक कविता प्रस्तुत की, जबकि 11 B की छात्रा जस्सी ने उनके महान कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान की विस्तार से चर्चा की।

 

इस अवसर पर डॉ. जी.एन. खान ने कहा कि महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले महान विभूति थे। रसायन शास्त्र में परास्नातक होने के बावजूद उन्होंने सरकारी नौकरी के बजाय स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों से प्रेरणा लेते हुए डी.ए.वी. संस्थाओं से जुड़ने का निर्णय लिया। उनका योगदान झारखंड, बिहार और ओडिशा में डी.ए.वी. संस्थानों की स्थापना में अतुलनीय रहा।

 

महात्मा ग्रोवर जी को आदिवासी बच्चों से विशेष स्नेह था, और उन्होंने उनके शैक्षिक उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने सादा जीवन और उच्च विचार को अपनाते हुए अपनी पूरी ऊर्जा शिक्षा के प्रचार-प्रसार में लगा दी। उनके सादगी भरे जीवन और समर्पण के कारण लोग उन्हें 'झोले वाला बाबा' के नाम से स्नेहपूर्वक पुकारते थे।

 

आज बिहार, झारखंड और ओडिशा में संचालित 200 से अधिक डी.ए.वी. संस्थान उनके महान कार्यों की जीवंत स्मृति के रूप में विद्यमान हैं। डॉ. खान ने महात्मा जी के जीवन से जुड़े अनेक प्रेरणादायक प्रसंगों को साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

इसके बाद विद्यालय के शिक्षक श्री अरविंद कुमार के नेतृत्व में छात्रों के साथ मिलकर हवन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक श्री आलोक कुमार, श्री नीरज श्रीवास्तव, श्री ए.के. पांडे, श्री जितेंद्र तिवारी सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री कन्हैया राय ने किया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US