ads
05 Feb, 2025
संत मरियम के छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ किया मां सरस्वती की पूजा, सुर संध्या कार्यक्रम में कई दिग्गज हुए शामिल
admin Admin

मेदिनीनगर: नावाटोली स्थित संत मरियम आवासीय विद्यालय में धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई गई। छात्रावास में अध्यनरत विद्यार्थियों ने पंडाल तैयार किया और उसे आकर्षक ढंग से सजाया। मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि- विधान से पूजा अनुष्ठान किया गया। विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धा और भक्ति भाव से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। पंडित एन. एन. मिश्रा ने पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया, साथ ही गुरु पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां छात्रों ने सभी शिक्षकों को पांव धुलकर अंग वस्त्र प्रदान किया। आवासीय परिसर में इस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जहां समारोह का शुभारंभ प्रोफेसर एस. सी. मिश्रा, विद्यालय चेयरमैन अविनाश देव, व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रामदेव यादव, सचिव अजय पाण्डेय, कोषाध्यक्ष किशोर पाठक, लिलीपुट स्कूल के निदेशक राजीव गोयल, इंस्पेक्टर सुरेश राम, सदर थाना प्रभारी उत्तम राय, पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के चेयरमैन ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। बाहर से आए पप्पू जी के टीम के कलाकारों ने मां सरस्वती के भजनों पर बच्चों को खूब झुमाया वही विद्यालय के छात्राओं के द्वारा नौ देवी के रूपों में सुशोभित नृत्य, क्षेत्रीय नृत्य ने अतिथियों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध किया। मौके पर प्रोफेसर श्री मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुओं का सम्मान ही उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है आज मैं इस परिसर में छात्रों के द्वारा शिक्षकों के पांव धुलने व उन्हें अंग वस्त्र प्रदान करने का दृश्य हमे अत्यंत प्रसन्न किया जो संत मरियम ने हमारी भारतीय परंपरा को जीवित रखा है, और यही कारण है कि संत मरियम का संस्कार युक्त शिक्षा इसे ऊंची उड़ान दे रहा है, वहीं  बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने छात्र व छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य को भी खूब सराहा। चेयरमैन ने मौके पर पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य एस वी शाहा ने किया। उक्त मौके पर प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, प्रवीण दुबे,  मेंटर्स एडुसर्व के समस्त शिक्षक, समन्वयक रोशन राज, वकील ओंकार नाथ तिवारी  समेत समस्त शिक्षक अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US