ads
03 Jan, 2025
भूटान : इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में संत मरियम के खिलाड़ियों का परचम, गोल्ड मेडल के साथ रौनक को मिला एक लाख का इनाम
admin Admin

पलामू: भूटान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में संत मरियम विद्यालय के चार प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ियों ने अपने दमखम का लोहा मनवाया। इनमें से तीन खिलाड़ियों - रौनक कुमार, उज्जवल राज और अयान सिद्दीकी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि ओम प्रकाश ने सिल्वर मेडल जीता। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को निन्जा स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ भूटान के तत्वावधान में फुंटशोलिंग के स्पोर्ट्स हॉल में आयोजित की गई थी।

 

गोल्ड मेडल जीतने वाले इन खिलाड़ियों को अब विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया गया है। ग्रैंड मास्टर डॉ. विकास सांधु ने रौनक कुमार को मलेशिया, उज्जवल राज को थाईलैंड और अयान सिद्दीकी को दुबई में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए चुना है। खास बात यह है कि रौनक कुमार को भूटान चैंपियनशिप में तीसरी बार हिस्सा लेने पर निन्जा स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ भूटान की ओर से एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।

 

संत मरियम विद्यालय के मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार ने इस उपलब्धि की जानकारी साझा करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों की सफलता ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने इन विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, "संत मरियम के कराटे खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और समर्पण से असंभव को भी संभव किया जा सकता है। रौनक कुमार ने अपनी जीत से विद्यालय और जिले का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपने परिवार के लिए भी गर्व का पल लेकर आए हैं।"

 

इस उपलब्धि के लिए सभी विजेताओं का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत करने की योजना बनाई गई है। श्री देव ने विश्वास व्यक्त किया कि ये युवा खिलाड़ी अपनी कला को नए आयाम देकर भविष्य में जिले और देश के लिए और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US