ads
30 Dec, 2024
नव वर्ष के अवसर पर नकली शराब का अवैध धंधा, उत्पाद विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
admin Admin

नए साल के जश्न के दौरान शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए नकली शराब का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने और बेचने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी रविवार रात झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में की गई। इस दौरान मौके से बड़ी मात्रा में नकली शराब और शराब पैक करने के उपकरण बरामद किए गए। हालांकि, दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

45 लीटर नकली शराब और सैकड़ों खाली बोतल बरामद
छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 45.510 लीटर नकली शराब और शराब पैकिंग के लिए रखी गई लगभग 500 खाली बोतलें जब्त कीं। गिरफ्तार आरोपी और उसके साथी महंगे ब्रांड, जैसे इंपीरियल ब्लू और अन्य विदेशी ब्रांडों की नकली शराब तैयार कर बाजार में बेचते थे। इस नकली शराब को मनातू और आसपास के बिहार के इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मनातू क्षेत्र में नकली शराब का बड़ा कारोबार चल रहा है। इसके बाद उन्होंने छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई की। टीम ने मनातू बाजार इलाके में मनीष कुमार और पवन कुमार गुप्ता के घरों पर छापा मारा। पुलिस की अचानक मौजूदगी से वहां अफरा-तफरी मच गई।

एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
कार्यवाही के दौरान उत्पाद विभाग ने स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद के बेटे पवन कुमार गुप्ता (28) को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन नकली शराब के अवैध धंधे में शामिल दो अन्य आरोपी, योगेंद्र प्रसाद के बेटे प्रिंस कुमार (25) और उमेश प्रसाद के बेटे मनीष कुमार (25), मौके से फरार हो गए।

स्थानीय और सीमावर्ती इलाकों में फैला नेटवर्क
जांच में पता चला है कि नकली शराब का यह नेटवर्क न केवल मनातू क्षेत्र तक सीमित था, बल्कि इसे सीमावर्ती बिहार के बाजारों में भी खपाया जा रहा था। इस अवैध कारोबार से बड़ी मात्रा में मुनाफा कमाया जा रहा था।

उत्पाद विभाग की सख्ती
नव वर्ष के मौके पर शराब की मांग को देखते हुए उत्पाद विभाग ने सभी जिलों में अपनी निगरानी बढ़ा दी है। नकली शराब की तस्करी और निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। विभाग ने चेतावनी दी है कि इस तरह के अवैध धंधे में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US