ads
24 Dec, 2024
राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए पलामू टीम का सम्मान समारोह आयोजित
admin Admin

मेदिनीनगर: राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता 2024 में पलामू जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली कबड्डी टीम को सम्मानित करने के लिए बारालोटा बाईपास रोड स्थित आर.बी.एस.एन. पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि पलामू के ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद और क्रीड़ा भारती पलामू के जिलाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पीयूष राज पुरुषोत्तम ने टीम के खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल न केवल मानसिक और शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को अनुशासन और टीम वर्क सिखाने का सबसे अच्छा तरीका भी है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे प्रतियोगिता में अपने जिले का नाम रोशन करें।

 

समारोह में क्रीड़ा भारती पलामू के सचिव दीपक तिवारी, ऋषिका श्रीवास्तव, श्रीकांत मिश्रा और राजीव रंजन भी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US