ads
23 Dec, 2024
कड़ाके की ठंड में समाजसेविका नेहा मानवी का जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्य
admin Admin

मेदिनीनगर:– कड़ाके की ठंड में समाजसेविका नेहा मानवी ने अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों की मदद के लिए सराहनीय कदम उठाया। उन्होंने तीनकोनिया पंचायत के विभिन्न इलाकों जैसे सुआ कौड़ियां, नावाटिकर चुकरु, कौड़ियां मंदिर और रेलवे स्टेशन पर जाकर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए।

 

नेहा मानवी के साथ इस सेवा कार्य में उनकी टीम के सदस्य रीना गुप्ता, गीता अग्रवाल, सलोनी गुप्ता, अभिमान राज, श्रीधी राज, दिनेश, राजेंद्र और रवि भी सक्रिय रूप से मौजूद थे। सभी ने मिलकर ठंड से कांपते लोगों के बीच जाकर उन्हें गर्म कपड़े देकर राहत पहुंचाई।

 

नेहा मानवी ने कहा कि ठंड के इस मौसम में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास गर्म कपड़ों का अभाव है। समाज के हर सक्षम व्यक्ति को आगे आकर ऐसे जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उनकी इस पहल से कई परिवारों को राहत मिली और उनकी टीम का समर्पण भी लोगों के लिए प्रेरणादायक बना।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US