ads
20 Dec, 2024
काल बनकर सड़क पर दौड़ी कार, मचाया कहर, 2 की मौत 2 घायल
admin Admin

पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सबनवां गांव में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित कार ने अलाव ताप रहे 4 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में अलाव ताप रहे युवकों में 20 वर्षीय अरशद खान और 21 वर्षीय आसिफ खान की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक जहांगीर खान और हसनैन खान गंभीर रूप से घायल हैं। 
घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि उसने एक बाइक और स्कूटी को टक्कर मारने के बाद सीधे अलाव ताप रहे लोगों को कुचल दिया। इसके बाद कार पास के गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, कार में सवार  व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जो नशे में था, ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मदगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया और कार को कब्जे में लिया। ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर काफी आक्रोश है।  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि आज अहले सुबह ही इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने जपला मोहम्मदगंज पथ को जाम कर दिया. मोहम्मदगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जाता है कि अनियंत्रित गाड़ी पहले खड़ी बाइक और स्कूटी को रौंदते हुए अलाव ताप रहे लोगों को भी रौंद दिया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US