ads
18 Dec, 2024
मनीष तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात, चोरी के मामले में कार्रवाई तेज करने की मांग
admin Admin

डालटनगंज स्थित आशी केयर अस्पताल के निदेशक और पलामू अस्पताल संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने पलामू के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपने घर में 27 अक्टूबर को हुई चोरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लगभग दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।

 

चोरी की इस घटना में चोरों ने घर से कीमती सामान और नकदी चुरा ली थी लेकिन अब तक न तो चोरों का पता चल सका है और न ही चोरी किए गए सामान की बरामदगी हो पाई है। मनीष तिवारी ने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मामले की जांच में तेजी लाने की मांग की।

 

पुलिस अधीक्षक पलामू ने मनीष तिवारी की शिकायत को गंभीरता से लिया और डीएसपी सदर और संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि वे चोरों और उनकी गैंग को पकड़ने के लिए हरसंभव कार्रवाई करें। उन्होंने श्री तिवारी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि विभाग चोरी के इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US