ads
11 Dec, 2024
पलामू में नमिता देवी हत्याकांड के आरोपी पर गोलीबारी का प्रयास
admin Admin

मेदिनीनगर:मेदिनीनगर में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना में नमिता देवी हत्याकांड के आरोपी सद्दाम कुरैशी पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी। घटना मुस्लिम नगर इलाके में हुई।

जानकारी के अनुसार, सद्दाम कुरैशी अपने घर के बाहर खड़ा था तभी दो अज्ञात बदमाश बाइक पर आकर रुके और उस पर फायरिंग शुरू कर दी। सद्दाम कुरैशी ने जान बचाने का प्रयास किया लेकिन गोली उसकी बांह में लग गई। गंभीर रूप से घायल सद्दाम को स्थानीय लोगों ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार और टीओपी 1 के प्रभारी सरस कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने अपना चेहरा ढंका हुआ था और घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गए।

नमिता देवी हत्याकांड से जुड़ाव:

 

सद्दाम कुरैशी पलामू में हुई नमिता देवी हत्याकांड का आरोपी रहा है। कुछ दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह गोलीबारी घटना नमिता देवी हत्याकांड से जुड़ी हुई है या कोई अन्य कारण है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US