ads
14 Nov, 2024
डेडीकेटेड प्रीमीयर स्कूल में बाल दिवस पर खिल उठे बच्चों के चेहरे
admin Admin

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में डेडीकेटेड प्रीमीयर स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को नेहरू जी के जीवन और उनके बच्चों के प्रति प्रेम के बारे में बताया, जिससे बच्चे उनके विचारों से प्रेरित हो सके।

बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग के छात्रों के लिए कबड्डी का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 5, 6, 7 एवं 8 के छात्रों ने भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। खेल ने बच्चों में टीम भावना, अनुशासन और सहनशीलता के महत्व को समझाया। वहीं, कक्षा 2, 3 और 4 के छात्रों के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया और कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

जूनियर वर्ग के नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी और कक्षा 1 के बच्चों ने भी विभिन्न खेलों में भाग लिया, जिनमें वे पूरे जोश से सम्मिलित हुए। विद्यालय ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिससे उनकी मेहनत की सराहना हुई



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US