ads
05 Oct, 2024
नवरात्र के दौरान मांस-मछली की दुकानों को बंद करने की मांग
admin Admin

नवरात्र और दशहरा पूजा के मद्देनजर छतरपुर हिंदू संगठन द्वारा छतरपुर थाना में एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक छतरपुर बाजार में सड़कों के किनारे स्थित मांस-मछली की सभी दुकानों को बंद किया जाए। यदि किसी कारणवश ये दुकानें खुली रहनी जरूरी हैं, तो इन्हें सड़कों से हटाकर ऐसे स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, जहां धार्मिक स्थल न हों।

ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि नवरात्र के तीसरे दिन बाजार में मांस-मछली की दुकानें लगातार खुली हैं, जिनसे गंदा पानी सड़कों पर बहाया जा रहा है। इस वजह से मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की आस्था और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए संगठन ने प्रशासन से अपील की है कि नवमी तिथि तक मांस-मछली की दुकानें पूरी तरह बंद करवाई जाएं और बाजार की साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राजीव कुमार रंजन उर्फ़ राजू सिंह, कुंदन जायसवाल, उज्ज्वल, और आशीष रंजन शामिल थे। प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US