ads
05 Oct, 2024
कचनपुर से करूपा सड़क निर्माण का शिलान्यास: ग्रामीणों के लिए नयी उम्मीद
admin Admin

छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र की विधायक  पुष्पा देवी ने छतरपुर थाना अंतर्गत कचनपुर से करूपा तक 3.10 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच उत्साह का माहौल था। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने सड़क की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि गांवों के बीच सम्पर्क का माध्यम सड़क ही है। बिना सड़क के न केवल गांवों का आपस में संपर्क टूट जाता है, बल्कि आवश्यक सुविधाएं भी गांव तक नहीं पहुँच पाती हैं।

उन्होंने विशेष रूप से इस बात का उल्लेख किया कि जिस गांव में सड़क नहीं होती, वहां एम्बुलेंस और स्वास्थ्य सेवाएं भी नहीं पहुंच पातीं, जिससे क्षेत्र की जनता बीमारियों से लड़ने में असमर्थ रहती है। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को राहत मिलेगी और वे आपातकालीन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

कचनपुर से करूपा तक की सड़क अब तक केवल नाममात्र की थी, परंतु अब इसके पुनर्निर्माण से यहां के लोग आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। सड़क निर्माण की इस पहल से स्थानीय लोग बेहद खुश हैं। विधायक पुष्पा देवी ने अपने कार्यकाल में सड़क निर्माण को प्राथमिकता देते हुए कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं।

शिलान्यास कार्यक्रम में छतरपुर अंचल अधिकारी सह बीडीओ असीष कुमार साहू, युवा नेता विक्रम कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष पूरन यादव सहित कई गणमान्य लोग और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। सड़क निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा के साथ आर्थिक और सामाजिक विकास में भी गति मिलेगी।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US